🕉 जय श्री कृष्णा 🕉
9 ग्रहों को मजबूत करें –
9 ग्रहों को मजबूत करने के लिए क्या करना चाहिए? अगर आप भी अपने ग्रहों को मजबूत करना चाहते है या उन्हें ओर अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए आप बहुत से बाते ध्यान रख सकते है .
1. सूर्य –
अपका सूर्य कही भी किसी भी कंडीशन में बैठा हो अगर आप सूर्य उदय से पूर्व उठे सूर्य को प्रणाम करे और पिताजी के चरण स्पर्श करे तो सूर्य को बाल मिलना स्टार्ट हो जायेगा याद रहे किसी भी सरकार या मंत्री की आलोचना से बचे ।
2. केतु–
अगर आप अपने केतु अच्छा करना चाहते है तो बलिदान और सेक्रिफाइव्स के लिए तैयार रहे
3. मंगल –
अगर आप मंगल को मजबूत करना चाहते है मंगल बाहुबल & भुजाओं का कारक है तो ऐसे लोगो की हेल्प करे तो आपके लिए मेहनत करते या अपने भाइयों , पुलिस , अग्नि से जुड़े लोगो से अच्छे संबध बनाए , नित्य वॉक करे रनिंग करे, देसी अखाड़े जाय।
4. बुध –
अगर आप बुध की एनर्जी को प्यूरिफाई करना चाहते है तो प्रकृति & हरे पौधे की सेवा करे, बहन की देखरेख करे, डेली कुछ न कुछ लिखे , कम से कम जूठ बोले , अंडे और चिड़ियायो का भक्षण न करे
5. राहु –
अगर आपको राहु को अच्छा रखना चाहते तो खुद मैं क्रिएटिविटी विकसित करें, बाहरी लोग विदेशी भाषा विदेशी कल्चर में सकारात्मक रुचि ले , ठगी बैमानी से दूर रहे , किसी भी चीज की अत्यधिक तड़प होने पर जांच परखे की ये आपके लिए हानिकारक तो नही, मन और बुद्धि पर नियंत्रण रखें ।
6. शनि –
अगर आप शनि को बल देना चाहते है तो एक मात्र उपाय कर्म करे , आश्रित और अनुचरों से मधुर व्यवहार रखे , अपने दायित्वों का वहन करे।
7. गुरु –
अगर आप गुरु को शुभ करना चाहते तो मसाहर का त्याग करे घर के मंदिर और पुस्तको को साफ सुथरा रखे , चरित्रवान बने संस्कारों का वहन करे।
8. शुक्र –
अगर आप शुक्र को बेहतर बनाना चाहते तो इत्र का प्रयोग करे , साथ पढ़ने ,काम करने वाली स्त्री या पत्नी को प्रताड़ित न करे, धन और पत्नी दोनों लक्ष्मी है धन को जुए में ना लगाए, गौ माता की सेवा करे ।
अगर आप मन को शुभ करना चाहते तो मां & सासु मां की सेवा मन और कर्म से करे, मन में दूषित विचार , छल कपट & ईर्षा को जगह न दे , घर का पानी दूषित न होने दे शिव पूजन करे ।
RD JYOTISH
- .सूर्य का आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता पर प्रभाव
- "12 राशियाँ"
- "कुंडली के 12 भाव और जीवन के पहलू"
- "राशि की विशेषताएं"
- "राशियों के अर्थ और लक्षण"
- 12 Houses in Astrology
- 12 zodiac sign
- 12 Zodiac Signs in Hindu Astrology
- 12 भाव
- 12 भावों में राहु का फल
- 12 भावों में शुक्र का फल
- Astrological Importance of the Sun
- Astrology Chart Reading
- Astrology Houses
- Birth Chart Sun
- Effects of Sun in different houses
- he Relationship Between the Sun and Karma
- Horoscope Houses
- Kundali Sun effects
- Kundli Analysis
- MARS
- Mars in all 12 houses
- Mars in different houses
- mercury in all12 houses
- Mercury in different houses
- mercury planet in astrology
- Rahu
- rahu and Shukra
- rahu in 12 houses
- Saturn in the Ascendant (First House):
- Saturn in the Twelfth House:
- Sun Defects and Remedies
- The Effects of Saturn in the each House:
- The Impact of the Sun on Confidence and Leadership
- The Impact of the Sun on Life Force
- The Relevance of the Sun in Modern Life
- venus
- venus in all houses
- venus in different houses
- आधुनिक जीवन में सूर्य की प्रासंगिकता
- ज्योतिष में 12 भावों का महत्व"
- द्वादश भावों में मंगल का फल
- बुध प्रथम भाव में:
- बुध बारह भावों में
- मंगल
- राहु
- राहु और शुक्र
- राहु का फल
- शनि के विभिन्न 12 भावों में फल
- शुक्र
- शुक्र का फल
- सूर्य और कर्म का संबंध
- सूर्य का जीवन शक्ति पर प्रभाव
- सूर्य का ज्योतिषीय महत्व
- सूर्य का फल
- सूर्य दोष और उसका निवारण
नमो नम: । मैं स्वयं एक ज्योतिष विषय का जिज्ञासु हूं । इस विषय में मैं निरंतर जानने की चेष्टा करता रहता हूं। मुझे ज्योतिष में बचपन से ही शौक था और मैने इसे गहराई और अनुभवों से जांचा है जिससे मेरे दैनिक जीवन में बड़े लाभ हुए है। वर्तमान में मैं ज्योतिष की सूक्ष्म बातों ओर सिद्धांतों को जानने का प्रयास कर रहा हु। साथ ही जिज्ञासुओं के लिए अपने ज्योतिष के लेख लिख रहा हूं।