विभिन्न 12 भावों में राहु का फल और जातक का प्रभावशाली व्यक्तित्व

12 भावों में राहु का फल

राहु का प्रथम भाव में फल :-
जातक की कुंडली में 12 भावों में राहु यदि प्रथम ( लग्न )भाव में हो तो जातक को थोड़ा भ्रमित व्यक्तित्व का बनाता हैं । कई बार ऐसा जातक स्थितियों को देख कर भी उन्हें पहचान नहीं पाता । लेकिन जातक यदि कोई भी लक्ष्य में रत हो तो जातक उसके लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाता हैं।