द्वादश भावों में मंगल का फल – वैदिक ज्योतिष के अनुसार

द्वादश भावों में मंगल का फल , मंगल प्रथम भाव :- द्वादश भावों में मंगल यदि प्रथम भाव में हो तो जातक पराक्रमी होता हैं। कालपुरुष के अनुसार पहला भाव मंगल का अपना घर हैं। जातक को जल्दी जल्दी काम करना पसंद होता हैं।